रविवार, 26 फ़रवरी 2012

अनुभूति: मेरी प्रेयसी

अनुभूति: मेरी प्रेयसी: किसी अप्सरा के अवतरण सी मेरी प्रेयसी हंसती - खिलखिलाती रूठती मानती कभी कभी अनबुझी पहेलियों के व्याकरण सी मेरी प्रेयसी श्याम वर्...

मेरी प्रेयसी

किसी अप्सरा के
अवतरण सी
मेरी प्रेयसी

हंसती - खिलखिलाती
रूठती मानती
कभी कभी
अनबुझी पहेलियों के
व्याकरण सी
मेरी प्रेयसी   
श्याम वर्ण
तीखे नयन
चंचल मन
चन्दन बदन
अलसाई रूपसी के
अलंकरण सी
मेरी प्रेयसी 
हर पल  रंग बदलती
पल पल भूख बढाती
माँ का प्यार
बहन सा दुलार
संगिनी का प्यार लुटाती 
जीवन पथ पर
अभेद आवरण सी
मेरी प्रेयसी   
क्षण में क्रोध दिखाती
युग युग साथ निभाती
सूनी ठुकराई राहों में
 पग पग आस जगाती
देवालय की दिवाओं  के
जागरण सी
मेरी प्रेयसी 
अपने अपनों को छोड़
मेरे अपनों को अपनाने
चित्त - वित्त हर कीमत पर
 मुझको अपना माने  
प्रेम सुधा संचरण सी
मेरी प्रेयसी 
कर श्रंगार संस्कारों का
पहने लाज वसन
अदा-अदब
उसके कुछ गहने
मन में प्रेम अगन
जनक नंदिनी के
आचरण सी
मेरी प्रेयसी       ! 
 

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

युवा मतदाता

नमस्कार! ..काफी दिनों के बाद आज मौका मिला की दिल की कुछ बातें आपके साथ शेयर करू......एस समय सिर्फ एक ही मुद्दा एक ही बात हेर एक की जुबान पर है....की एस बार के उत्तर प्रदेश के चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है...और युवा मतदाताओं ने एस बार बढ़ चदकर मतदान किया है...इसका एक सीधा मतलब ये निकलता है की देश के  भविष्य को लेकर युवा किता जागरूक हो रहा है....देश का भविष्य सुन्दर दिखाई दे रहा है.....ये एक खूबसूरत अनुभूति है !